राष्ट्रीय

बिहार में सरेआम बनाया जा रहा कानून-व्यवस्था का मजाक : मृत्युंजय तिवारी
23-Jan-2025 5:20 PM
बिहार में सरेआम बनाया जा रहा कानून-व्यवस्था का मजाक : मृत्युंजय तिवारी

पटना, 23 जनवरी । मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हुई गोलीबारी को लेकर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में अब कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। यहां सरेआम कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार में अपराधी राज कायम हो चुका है। इसका उदाहरण हमें कल देखने को मिला, जब 200 राउंड चली गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बिहार दहल उठा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि आप इसे कौन-सा राज कहेंगे। इसे तो यही कहेंगे कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है और नीतीश जी की सरकार है।

उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ जहां वो प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार की दुर्गति लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में अपराधी राज स्थापित हो चुका है। ऐसे में एनडीए वालों को यह बताना चाहिए कि वो मौजूदा स्थिति को देखते हुए बिहार को किस तरह के राज्य की संज्ञा देना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा कि आखिर बिहार में क्या हो रहा है। अपराधियों के तांडव से बिहार की जनता कराह रही है।

मौजूदा समय में बिहार की जनता खुद को लाचार और बेबस पा रही है। लेकिन, सत्ता में बैठे लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है। वो बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं और पुलिस-प्रशासन का हौसला अपराधियों के सामने पस्त है। बता दें कि बुधवार को मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई। हालांकि, गनीमत रही कि इस फायरिंग में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। वहीं, फायरिंग के बाद नौरंगा जलालपुर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news