ताजा खबर

गुजरात: सीवेज पंपिंग स्टेशन में सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत
21-Jan-2025 8:35 PM
गुजरात: सीवेज पंपिंग स्टेशन में सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत

सुरेंद्रनगर, 21 जनवरी। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के पाटडी कस्बे में मंगलवार को भूमिगत सीवेज पम्पिंग स्टेशन की सफाई के लिए घुसे दो मजदूरों की संदिग्ध तौर पर दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक जेडी पुरोहित ने बताया कि घटना दोपहर के समय हुई।

उन्होंने बताया कि दोनों मजदूर सफाई के लिए सुरक्षा उपकरण के बिना पम्पिंग स्टेशन में घुसे और संदिग्ध तौर पर दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

पाटडी थाने के एक अधिकारी के अनुसार, दोनों मजदूरों के बेहोश होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जयेश पाटडिया और चिराग पाटडिया के रूप में हुई है, जो पाटडी नगर पालिका के संविदा कर्मचारी थे।

यह घटना मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के पाटडी दौरे से एक दिन पहले हुई। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news