खेल

सौराष्ट्र के अभ्यास सत्र में शामिल हुए जडेजा, दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकते हैं
19-Jan-2025 12:42 PM
सौराष्ट्र के अभ्यास सत्र में शामिल हुए जडेजा, दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल सकते हैं

नई दिल्ली, 19 जनवरी । बाएं हाथ के अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से दिल्ली के खिलाफ मैच खेल सकते हैं। उन्होंने राजकोट में टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा रविवार सुबह सौराष्ट्र की नेट प्रैक्टिस में शामिल हुए। वह उस टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिसकी कप्तानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट करेंगे। जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

जडेजा ने आखिरी बार जनवरी 2023 में रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र की ओर से खेला था। यह मैच उनके घुटने की चोट से उबरने के बाद पहला था, जिसमें उन्होंने आठ विकेट लिए थे। हाल ही में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में से तीन मैच खेले थे। इस सीरीज में भारत 1-3 से हार गया था। इसके बाद, बीसीसीआई ने एक नई 10-पॉइंट पॉलिसी बनाई, जिसमें घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया गया। इसका पालन न करने पर अंतर्राष्ट्रीय चयन और केंद्रीय अनुबंध पर असर पड़ सकता है। सौराष्ट्र फिलहाल एलीट ग्रुप डी की अंक तालिका में 11 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

उनका अगला मैच दिल्ली के खिलाफ 23 जनवरी को नीरंजन शाह स्टेडियम में होगा। दिल्ली 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। जडेजा के अलावा, कई भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं, वे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलेंगे। ऋषभ पंत दिल्ली की ओर से राजकोट में खेलेंगे। वहीं, भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ एमसीए ग्राउंड बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेलेंगे। वनडे उपकप्तान शुभमन गिल पंजाब के लिए कर्नाटक के खिलाफ खेल सकते हैं। कर्नाटक की ओर से खेल रहे केएल राहुल इस मैच में चोट के कारण नहीं खेल सकते। विराट कोहली दिल्ली के लिए बचे हुए रणजी ट्रॉफी मैचों में गर्दन की चोट के कारण शामिल नहीं होंगे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news