ताजा खबर

भारतीय महिला टीम ने खो-खो विश्व कप में दक्षिण कोरिया पर 157 अंक की बड़ी जीत दर्ज की
14-Jan-2025 11:13 PM
भारतीय महिला टीम ने खो-खो विश्व कप में दक्षिण कोरिया पर 157 अंक की बड़ी जीत दर्ज की

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा)। भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को यहां खो-खो विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ पूरा दबदबा बनाने हुए 175-18 से शानदार जीत हासिल की।

भारतीय टीम के ‘ड्रीम रन’ और रक्षात्मक रणनीति का कोरिया के पास कोई जवाब नहीं था।

चैत्रा बी, मीरू और कप्तान प्रियंका इंगले ने लगातार ‘ड्रीम रन’ के साथ भारत के लिए माहौल तैयार किया, जिससे टीम के शुरुआती दोनों बैच ने एक-एक अंक हासिल किये।

इस रणनीतिक शुरुआत ने टीम को कोरिया के 10 टच-प्वाइंट के असर को कम करने में मदद की।

नसरीन शेख, प्रियंका और रेशमा राठौड़ की भारतीय तिकड़ी ने इसके बाद शानदार आक्रामक खेल से कोरिया को 90 सेकंड में ऑल आउट कर दिया। टीम ने इसके 18 सेकंड के बाद कोरिया को दूसरी बार ऑल आउट कर मैच में 22 अंक की बढ़त कायम कर ली।

 रेशमा ने छह टच-प्वाइंट जुटाये जबकि मीनू ने ‘डाइव्स’ से 12 अंक बनाये।

शुरुआती दो टर्न (14 मिनट) के बाद भारतीय टीम ने 94-10 की बढ़त के साथ मैच को कोरिया की पकड़ से लगभग दूर कर दिया।

टीम ने तीसरे और चौथे टर्न में भी इस गति को बनाये रखा।

कोरिया की टीम तीसरे टर्न में सिर्फ आठ अंक जुटा सकी। भारतीय टीम ने चौथे टर्न में लगातार अंक जुटाते हुए कोरिया को वापसी करने का मौका नहीं दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news