राष्ट्रीय

घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने में मेक इन इंडिया का योगदान अहम : बी.एल. वर्मा
28-Nov-2024 3:35 PM
घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने में मेक इन इंडिया का योगदान अहम : बी.एल. वर्मा

नई दिल्ली, 28 नवंबर । केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने दावा किया है कि मेक इन इंडिया अभियान ने रोजगार के नए अवसरों का सृजन किया है और छोटे उद्यमों को इससे फायदा पहुंचा है। केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि मेक इन इंडिया अपने 10 वर्ष पूरे कर चुका है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में घरेलू निर्माण को बढ़ावा देने में इस योजना का बड़ा योगदान रहा है और उससे रोजगार में भी बड़ा लाभ मिला है। उन्होंने कहा, "व्यापार करने में आसानी से लगातार इन्वेस्टमेंट में फायदा मिला है और औद्योगिक विकास से रोजगार सृजन भी बढ़ा है। इसके अलावा विदेशी निवेश 667 मिलियन डॉलर तक बढ़ा है, जो पिछले दशक से बहुत ज्यादा है।"

बी.एल. वर्मा ने बताया, "देश में व्यापार करने में जिस तरह से सुगमता आई है, उससे दुनिया में भारत 142वें स्थान से सीधा 63वें स्थान पर पहुंच गया है। साथ ही देश में सेमी कंडक्टर और डिस्प्ले निर्माण को बढ़ाने का काम भी किया गया है।" उन्होंने आगे कहा, "एक जिला एक उत्पाद तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इससे स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का काम किया है। साथ ही कोविड 19 के समय प्रतिकूल परिस्थितियों को भी विकास के लिए अनुकूल बनाने का काम किया है।

अगले दशक में मेक इन इंडिया देश को और आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है।" बी.एल. वर्मा ने बताया कि हम वैश्विक मानकों के तहत भी अपने निर्माण को तैयार कर रहे हैं। मेक इन इंडिया के तहत डिफेंस, टूरिज्म, फार्मा, मेडिकल इक्विपमेंट, फूड प्रोसेसिंग समेत कई सेक्टर्स में काम किए जा रहे हैं। आज सबका साथ सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ करते हुए देश आगे बढ़ रहा है। पूरे देश की जनता को साथ लेकर, उनका विश्वास जीतकर, देश को आगे बढ़ा रहे हैं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news