खेल

सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी
26-Nov-2024 1:54 PM
सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी

पांडेचेरी ने मैच 6 विकेट से जीता

रायपुर, 26 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा सैयद मुष्ताक अली ट्रॉफी  2024-25 का आयोजन दिनांक 23 नवंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का पहला टी-20 मैच दिनांक 25 नवंबर 2024 को विषाखापटनम में पांडीचेरी टीम के विरुद्ध खेला गया। पांडीेचेरी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाये।

संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की आरे से षुभम अग्रवाल ने नाबाद 49 रन तथा गगनदिप सिंह ने नाबाद 44 रनों की पारी खले ी। दोनों के मध्य आठवें विकटे के लिये 92 रनों की साझेदारी हुयी। जिसकी सहायता से टीम ने खराब षुरुवात से उबरते हुये सम्मानजनक स्कोर बनाया। पांडीचेरी की ओर से गौरव यादव तथा षफिक ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पांडीचेरी की टीम ने 19.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर 168 रन बनाये तथा मैच जीत लिया। 

संघ ने बताया कि पांडेचेरी की ओर से अरुण कार्तिक ने 52 रन तथा अजय रोहेरा ने 39 रन बनाये। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से षुभम अग्रवाल तथा अजय मंडल ने 1-1 विकटे प्राप्त किये। पांडेचेरी ने मैच 6 विकेट से जीत लिया।
 


अन्य पोस्ट