खेल

महिला टीटीई संमाचा का इंडियन बॉक्सिंग टीम में चयन, कजाकिस्तान में खेलेंगी वर्ल्ड कप
30-Jun-2025 2:29 PM
महिला टीटीई संमाचा का इंडियन बॉक्सिंग टीम में चयन, कजाकिस्तान में खेलेंगी वर्ल्ड कप

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 30 जून। बिलासपुर रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत संमाचा चानू ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें भारत की राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग टीम में शामिल किया गया है और अब वे कजाकिस्तान के अस्ताना शहर में होने वाले विश्व बॉक्सिंग कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता 30 जून से 7 जुलाई 2025 तक चलेगी।

रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने संमाचा को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह रेलवे के लिए गर्व का मौका है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

सिर्फ रेलवे ही नहीं, बल्कि खेल जगत से भी उन्हें खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। रेलवे खेल संघ, अधिकारीगण और साथी खिलाड़ियों ने उम्मीद जताई है कि संमाचा अंतरराष्ट्रीय मंच पर दमदार प्रदर्शन करेंगी और देश व रेलवे का नाम रोशन करेंगी।


अन्य पोस्ट