खेल

रायपुर में 29 तक राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स स्पर्धा, नांदगांव के 10 खिलाड़ी भाग लेंगे
28-Jun-2025 4:06 PM
रायपुर में 29 तक राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स स्पर्धा, नांदगांव के 10 खिलाड़ी भाग लेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जून।
21वीं राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता रायपुर में 28 एवं 29 जून को आयोजित हो रही है। जिसमें राजनांदगांव के 10 खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया है, जो राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। शुक्रवार को उन खिलाडिय़ों की टीम गठित हुई और गठित होने पर महापौर मधुसूदन यादव सुंदरा मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से स्वीकृत सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक जल्द ही राजनांदगांव में मूर्त रूप लेने जा रहा है।
उन्होंने जिला एथलेटिक संघ के कोच कामता प्रसाद यादव को भी शुभकामनाएं दी। जिनके प्रयास से अधिक से अधिक बच्चे राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व करने सीनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता रायपुर में 28 से 29 जून को होगी में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स स्पोट्र्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विवेक शुक्ला, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अतुल चोपड़ा, जिला एथलेटिक्स स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव रणविजय प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह ठाकुर, संघ के कोषाध्यक्ष  राजेंद्र यादव, प्रकाश साथिया, सतीश ब्यौहारे, 

विश्वेंद्र प्रताप सिंह एवं सुंदरा सरपंच साहू, राजनांदगांव जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर भी उपस्थित रहे।
जिले की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों में कौशल कुमार, क्षत्रपाल पीके, शैलेश साहू,  छवि साहू, नीलेश्वर, नीम साहू, साक्षी यादव, निशा साहू, जीतू साहू  और जागेश्वर शामिल हैं।
उक्त जानकारी रणविजय प्रताप सिंह ने दी।


अन्य पोस्ट