कारोबार

द्वितीय राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा संपन्न
19-Nov-2024 1:17 PM
द्वितीय राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा संपन्न

रायपुर, 19 नवंबर। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े न बताया कि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के तत्वावधान में  राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आयोजित द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 संपन्न हुयी। 

श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ वेटरंस टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन श्री प्रदीप जनवदे जी थे एवं कार्यक्रम  की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी जी ने किया। विशेष अतिथि धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री पराग दोषी जी थे। 

श्री बैसवाड़े ने बताया कि मंच पर राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े, कोषाध्यक्ष श्री शिशिर गुप्ता एवं मुख्य निर्णायक श्री आकाश श्रीवास्तव उपस्थित थे। मंच संचालन श्री विमल नायर ने किया।
 


अन्य पोस्ट