ताजा खबर

दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भी हवा में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’
15-Nov-2024 8:23 AM
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भी हवा में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’

शुक्रवार की सुबह दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया.

हवा में प्रदूषण का यह स्तर स्वास्थ्य के लिए भी ख़तरनाक माना जाता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक़ सुबह सात बजे दिल्ली में अधिकतर जगहों पर एक्यूआई 400 से ऊपर ही रहा.

दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई 450 से भी ऊपर रहा. शुक्रवार की सुबह सबसे ज़्यादा प्रदूषित हवा जहांगीरपुरी इलाक़े में दर्ज की गई, जहां एक्यूआई 459 रहा जो प्रदूषण के स्तर की ‘गंभीर’ श्रेणी है.

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने प्राइमरी स्कूलों के लिए ऑनलाइन क्लास का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगली घोषणा तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.

एनसीआर क्षेत्र में ही आने वाले उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा भी भी एक्यूआई लगभग 400 के आसपास रहा.

सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर तेज़ी से बढ़ जाता है.

हवा में प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में बहने वाली यमुना नदी में भी पिछले कई दिनों से झाग की मोटी परत देखी जा रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news