जनदर्शन का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 नवंबर। यह एक ऐसा मामला है जिसमें एक व्यक्ति ने जमीन का बंटाकन करने के लिए पटवारी द्वारा पहले रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की, और रिश्वत देने के लिए कलेक्टर से उधारी देने के आवेदन भी दे दिया। यह मामला तूल पकड़ने के बाद शिकायतकर्ता अपनी बात पलट गया।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : संपादकीय : पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से मांगा कर्ज!
शिकायतकर्ता मोमिनपारा मुस्तकीम ने कलेक्टर को शपथपत्र देकर अपनी शिकायत वापस ली है, और यह भी कहा कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर शिकायत कर दी थी। प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।