नयी दिल्ली, 6 नवंबर। उद्योगपति गौतम अदाणी ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। अदाणी ने ट्रंप को अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य और अथक दृढ़ संकल्प और साहस वाला व्यक्ति बताया।
अदाणी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों पर अडिग रहने के साहस का प्रतीक है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं। अमेरिका के लोकतंत्र को अपने लोगों को सशक्त बनाते हुए और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखते हुए देखना रोमांचक है। 47वें राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को बधाई।” (भाषा)