ताजा खबर

मानव-हाथी संघर्ष के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय से चर्चा करेंगे : मोहन यादव
04-Nov-2024 10:12 PM
मानव-हाथी संघर्ष के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय से चर्चा करेंगे : मोहन यादव

रायपुर, 4 नवंबर । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि मानव-हाथी संघर्ष के मुद्दे पर वह छत्तीसगढ़ के अपने समकक्ष विष्णु देव साय से चर्चा करेंगे।

उन्होंने रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर संवाददाताओं से कहा कि दोनों पड़ोसी राज्य पर्यटन क्षेत्र में भी मिलकर काम करेंगे और आरक्षित वन क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देंगे।

यादव ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच कई समान मुद्दे हैं, जिनके आधार पर हम विकास की संभावनाओं को तलाश सकते हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि उड़ीसा और अन्य दक्षिणी राज्यों से हाथी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हाथियों ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बसेरा कर लिया है।

यादव ने कहा, “मैंने इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए मुख्यमंत्री (साय) और छत्तीसगढ़ के वन मंत्री (केदार कश्यप) से बातचीत करने का फैसला किया है।”

मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के खितौली रेंज के सांखनी और बकेली में 29 अक्टूबर को चार, 30 अक्टूबर को चार और 31 अक्टूबर को दो जंगली हाथी मृत पाए गए थे।(भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news