राष्ट्रीय

संविधान की रक्षा के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाना आवश्यक : राहुल
05-Oct-2024 4:08 PM
संविधान की रक्षा के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाना आवश्यक : राहुल

कोल्हापुर, 5 अक्टूबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि संविधान की रक्षा के लिए आरक्षण पर मौजूदा 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना जरूरी है।

राहुल ने यहां 'संविधान सम्मान सम्मेलन' में कहा कि कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि आरक्षण की इस 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने के लिए कानून पारित हो।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि लोकसभा और राज्यसभा में जाति जनगणना पर कानून पारित हो और कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकेगी।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि स्कूलों में दलितों या पिछड़े वर्गों का इतिहास नहीं पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब उस इतिहास को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।  (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news