खेल

जॉर्डन में भारतीय हैंडबाल टीम का अमन ने किया प्रतिनिधित्व
01-Aug-2024 5:58 PM
जॉर्डन में भारतीय हैंडबाल टीम का अमन ने किया प्रतिनिधित्व

  18वीं एशियन पुरुष जूनियर स्पर्धा  

रायपुर, 1 अगस्त। छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ ने बताया कि जॉर्डन हैंडबाल फेडरेशन द्वारा 18वीं एशियन जुनियर पुरुष हैंडबाल चैम्पियनशिप ( -21) का आयोजन 14 से 25 जुलाई 2024 तक एशियन हैंडबाल फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। उक्त चैम्पियनशिप में चाइनिज ताइपे, जॉर्डन, हांगकांग, ईरान, जापान, बहरीन, साउदी अरेबिया, चीन, साउथ कोरिया, कुवैत, कतर, ओमान देशों के साथ भारत देश ने भाग लिया।

संघ ने बताया कि उक्त चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया द्वारा 25 सदस्यीय भारतीय दल को भेजा गया जिसमें 22 खिलाड़ी एवं 03 ऑफिसियल शामिल थे जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के इस्पात नगरी, भिलाई के हैंडबाल खिलाड़ी अमन राजभर ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। अमन राजभर का चयन हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया द्वारा दिनांक 01 जून 2024 को सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित चयन स्पर्धा के दौरान किया गया था।


अन्य पोस्ट