राष्ट्रीय

दिल्ली में वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
02-Dec-2023 4:46 PM
दिल्ली में वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली, 2 दिसंबर । दिल्ली में एक वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान मंडावली निवासी राजबीर और उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के मूल निवासी के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात 11.30 बजे जब पुलिस की एक टीम गश्त कर रही थी, तो उन्होंने मंडावली इलाके में मेरठ प्वाइंट की ओर जाने वाले यू-टर्न पर कुछ लोगों को इकट्ठा होते देखा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "मौके पर पहुंचने पर, गश्ती दल को फुटपाथ के पास एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ मिला।"

इसके बाद पुलिस की एक अन्य टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया तो शव के चेहरे पर चोट के निशान थे।

अधिकारी ने कहा, "एफएसएल विशेषज्ञों के साथ अपराध टीम को मौके पर बुलाया गया। शव को शवगृह में भेज दिया गया।"

अधिकारी ने कहा, "एफएसएल और अपराध टीमों के निरीक्षण के बाद, भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 304 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।" (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news