Today's Video

सुनें सुनील कुमार को : ताज - कुतुब को हटाए बिना बात नहीं बनेगी ...
05-Apr-2023 2:11:49 pm

केन्द्र सरकार के पाठ्यक्रम तय करने वाले संगठन, एनसीईआरटी ने बारहवीं के पाठ्यक्रम से निराला और फिराक की रचनाओं को हटा दिया है। इसके साथ-साथ मुगलकाल से जुड़े हुए कुछ लेखों को भी हटा दिया है। यह एक बड़ा संयोग है कि उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री के अपने शहर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में अब गुलशन नंदा, वेदप्रकाश शर्मा, इब्ने सफी, और सुरेन्द्र मोहन पाठक को भी पढ़ाया जाएगा। इसके पहले भी हिन्दुस्तान के इतिहास पर लिखी गई कुछ सबसे अच्छी स्कूली किताबों को केन्द्र सरकार ने पाठ्यक्रम से हटा दिया। इतिहास को बदलने के लिए इससे भी अधिक कुछ करना पड़ेगा, इतने से काम नहीं चलेगा। इतिहास को मिटाने की कोशिशों पर आज ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के न्यूजरूम से संपादक सुनील कुमार को सुनें।