Today's Video

Brmt12cBntM
05-Apr-2023 2:10:53 pm

मोहब्बत में कुछ लोग इतने गहरे डूब जाते हैं कि वे ऑब्सेशन के शिकार हो जाते हैं, अपने प्रेमी, या अपनी प्रेमिका से परे उन्हें जिंदगी का और कोई मकसद दिखना बंद हो जाता है। वे अपनी पकड़ को जकड़ में बदल लेना चाहते हैं ताकि उन दोनों के बीच हवा की भी जगह न बचे। लेकिन ऐसी कैद में रिश्ते जिंदा नहीं रह पाते। नतीजा बहुत खराब होता है, और ऑब्सेशन में फंसे लोगों के लिए उसके बाद कोई जिंदगी बचती ही नहीं है। ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब सुनील कुमार के वीडियो-कॉलम, रिश्ते और राह में सुनें...