Today's Video
सुनील कुमार से सुनें : हिन्दुस्तान में मुद्दे भी भरे हैं, और मुर्दे भी, तीन देशों की जनता सडक़ों पर
03-Apr-2023 8:14:59 pm
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुनिया के तीन अलग-अलग देशों में जनता अलग-अलग किस्म के मुद्दों को लेकर सडक़ों पर है। इन तीनों देशों की शासन व्यवस्था अलग है, और जनता और सरकार के संबंध भी अलग-अलग किस्म के हैं। इजराइल, ईरान, और फ्रांस, यहां पर जनता का आंदोलन देखने लायक है। कम से कम उन लोकतंत्रों के देखने लायक है जिन्हें देखकर डॉ. राममनोहर लोहिया ने एक वक्त कहा था कि जिंदा कौमे पांच बरस इंतजार नहीं करतीं। उनका मतलब यही था कि महज वोट डाल देने से कोई जिम्मेदार नागरिक नहीं बन जाते। दुनिया के बाकी देश इन तीनों देशों के आंदोलनों को देखें, और फिर अपने इर्द-गिर्द देखें। भारत जैसे लोकतंत्र में आज मुद्दे भी भरे पड़े हैं, और मुर्दे भी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


