Today's Video
रिलेशनशिप टिप्स : पिछला प्रेम कफन फाडक़र सामने आ गया, क्या करूं?
03-Apr-2023 8:14:21 pm
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एक दोस्ती या प्रेमसंबंध खत्म हो जाने के बाद जब दूसरा शुरू हो जाता है, और उसके बाद बीते दिनों के साथी अगर घूम-फिरकर फिर सामने आ जाते हैं, तो क्या होता है? आज सोशल मीडिया और मोबाइल फोन की मेहरबानी से खोए हुए दोस्त कुछ नहीं होता, लोग घूम-फिरकर सामने आते ही हैं। ऐसे ही कई सवाल हमारे पास आए हैं कि पिछले साथी सामने आ गए हैं, और अब आज के साथी को उससे दिक्कत हो रही है, क्या किया जाए? यह उलझन बड़ी है और इसका सीधा-सीधा जवाब कुछ नहीं हैं। लेकिन थोड़ी-बहुत जो भी सलाह इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार दे रहे हैं, उसे देखें, हो सकता है आपके काम की निकल आए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


