Today's Video
सुनें सुनील कुमार को : गांधी दरकिनार, अब राम के मुकाबले नाथूराम?
03-Apr-2023 8:13:45 pm
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रामनवमी पर हैदराबाद में हेटस्पीच देने के लिए चर्चित भाजपा के निलंबित विधायक टी.राजासिंह ने जो शोभायात्रा निकाली, उसमें नाथूराम गोडसे के बड़े-बड़े पोस्टर सिरों के ऊपर चल रहे थे। अब तक गांधी के मुकाबले ही नाथूराम गोडसे को स्थापित करने की साजिशें जोरों पर थीं। अब यह पहला मौका है जब भगवान राम के मुकाबले नाथूराम के पोस्टर इस तरह छाए हैं। देखना है कि इस देश में हिन्दुओं की भावनाएं इससे आहत होती हैं या नहीं? इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के न्यूजरूम से संपादक सुनील कुमार का यह विश्लेषण।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


