Today's Video

सुनील कुमार से सुनें : मंदिर में 35 मौतें, ईश्वर मौन, सरकार भी...
31-Mar-2023 8:03:08 pm

मध्यप्रदेश के इंदौर में कल अवैध कब्जे की जमीन पर अवैध निर्माण से बने मंदिर के भीतर एक बावड़ी पर बनी हुई छत भक्तों के वजन से धंस गई, और 40 फीट गहरी बताई गई बावड़ी में लोग पानी में गिर पड़े। अब तक 35 मौतें हो चुकी हैं, और बहुत से लोग अस्पताल में हैं। देश में धार्मिक अवैध कब्जे और अवैध निर्माण सुप्रीम कोर्ट के बड़े साफ-साफ फैसले के खिलाफ जारी हैं। लेकिन इंदौर में अगर इसे रोकने के लिए अफसर जाते तो उन्हें वहां के विधायक के क्रिकेट बैट से ही मार नहीं पड़ी होती, भाले, त्रिशूल, और तलवारें भी उनके खिलाफ निकल गए होते। देखें इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के न्यूज रूम से संपादक सुनील कुमार को।