Today's Video
सुनील कुमार के इस विश्लेषण से बदबू आए, तो शिकायत न करें...
31-Mar-2023 8:00:48 pm
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उत्तरप्रदेश के एक बड़े नेता और मुजरिम अतीक अहमद को सजा के लिए गुजरात जेल से इलाहाबाद कोर्ट लाया गया। रास्ता लंबा था, जाहिर है कि इस बाहुबली को कहीं न कहीं फारिग तो होना था। पुलिस काफिले के साथ चल रही टीवी चैनलों की गाडिय़ों ने अतीक अहमद की पेशाब की धार का भी लाईव टेलीकास्ट किया। चैनलों के ऐसे मिजाज पर एक पुराने अखबारनवीस, इस अखबार के संपादक सुनील कुमार का ‘छत्तीसगढ़’ के न्यूज रूम से यह विश्लेषण देखना ना भूलें, लेकिन देखते हुए बदबू आए तो उसकी शिकायत न करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


