Today's Video

नाबालिग बच्चों पर कितनी निगरानी जायज?
27-Mar-2023 10:56:51 am

रायपुर, 25 मार्च। अमरीका के एक राज्य यूटा ने एक कानून बनाया है कि नाबालिग बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट उनके मां-बाप की इजाजत के बिना नहीं खुल सकेंगे, और उनके बालिग होने तक ऐसे अकाउंट पर, उनके मैसेज बॉक्स तक मां-बाप की पहुंच रहेगी। इसे लेकर खुद अमरीका में बच्चों के निजता के अधिकार पर बहस चल रही है। लेकिन हिन्दुस्तान में भी मां-बाप के सामने यह एक सवाल खड़े रहता है कि बच्चों की कितनी निजता जायज है, और मां-बाप को कितना दखल रखना चाहिए? इसी पर आज की यह छोटी सी चर्चा, एक छोटी सी बात सुनें इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार से।