Today's Video
सुनील कुमार को दिख रही है काले बादलों से घिरे राहुल के लिए एक उजली संभावना
27-Mar-2023 10:55:55 am
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आज देश की राजनीतिक चर्चा के केन्द्र में राहुल गांधी हैं, जिनकी संसद की सदस्यता एक अदालती फैसला आने के एक दिन के भीतर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से खत्म कर दी गई। अब राहुल, और उनकी तरह के दूसरे सजा पाए नेताओं के सामने बड़ी अदालतों की क्या संभावना बाकी है, यह समझने की जरूरत है। दूसरी तरफ यह भी समझने की जरूरत है कि राहुल के मुद्दे पर आज केजरीवाल से लेकर ममता तक जिस तरह मोदी के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं, उससे मोदी विरोधी एक विपक्ष बनने की एक संभावना भी बनती है। अब राहुल गांधी और उनके हमदर्द इस संभावना का कितना फायदा उठा सकते हैं, राहुल के सामने क्या चुनौतियां हैं, उनकी क्या कमजोरियां हैं, इस पर आज की यह चर्चा। आज की इस सबसे बड़ी खबर पर इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार के रोज का कार्यक्रम ‘आजकल’ देखें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


