Today's Video
आलोक पुतुल के सवाल और सुनील कुमार के जवाब
25-Mar-2023 8:53:08 am
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पिछले कुछ दिनों से इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के यूट्यूब चैनल पर लगातार पोस्ट हो रहे इंटरव्यू, और दूसरे बयान, विश्लेषण को लेकर कुछ लोगों के मन में यह बात उठी है कि क्या इस चैनल के एकदम से सक्रिय हो जाने का आने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ लेना-देना है? इस अखबार के एक शुभचिंतक और छत्तीसगढ़ राज्य के एक प्रमुख संवाददाता, आलोक पुतुल अपने संदेहों के साथ आकर संपादक सुनील कुमार से मिले, उन्होंने उनके यूट्यूब पर यूं अचानक आने को लेकर सवाल किए। उनका यह भी पूछना था कि इसके लिए कांग्रेस या भाजपा किसी से रकम मिली है क्या? ऐसे सवालों के जवाब के लिए कैमरे के सामने ही आलोक पुतुल और सुनील कुमार के बीच एक बातचीत हुई। हो सकता है कि कई पाठक और दर्शक इसे देखना पसंद करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


