Today's Video
राहुल गांधी को गुजरात के सूरत के एक मजिस्ट्रेट की अदालत से उनके एक बयान को लेकर दो बरस की कैद सुनाई गई है। इस फैसले पर अमल 30 दिनों के लिए रोकी गई है, और राहुल को जमानत मिल गई है। अब इस कानूनी नौबत में यह सवाल भी उठता है कि क्या इससे राहुल की लोकसभा की सदस्यता खत्म होगी? यह भी सवाल उठता है कि क्या वे अगला चुनाव लड़ सकेंगे, या नहीं? यह तो तय है कि वे ऊपर की अदालतों में अपील करेंगे, इस सजा को खारिज करने के लिए भी, और इस पर रोक लगाने के लिए भी। कांग्रेस के पास वकीलों की कमी नहीं है, और लोकसभा में भाजपा-एनडीए के पास सांसदों के बाहुबल की कमी नहीं है। इससे जुड़े हुए बहुत से और दिलचस्प पहलू हैं, और आज की यह वीडियो-चर्चा इसी मुद्दे के इतिहास से लेकर भविष्य तक दर्जन भर बातों को छूते हुए है। इसे देखना न भूलें, और इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राईब भी करें, जिसकी कोई फीस नहीं है।


