Today's Video

आजकल : भाजपा-संघ के रामलला पर भूपेश का रूख है-मेरे पास मां है...
20-Mar-2023 10:10:59 pm

रायपुर, 20 मार्च। छत्तीसगढ़ पिछले कुछ वक्त से आक्रामक हिन्दुत्ववादी ताकतों और राज्य की कांग्रेस सरकार की हिन्दुत्व से जुड़ी कुछ नीतियों और कुछ कार्यक्रमों के मुकाबले का अखाड़ा बना हुआ है। कल राजधानी रायपुर में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से यात्रा करके पहुंचे हुए ‘साधु-संतों’ का एक बड़ा जमावड़ा था जिसमें भारत को एक हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग की गई। इस पर तुरंत ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह सलाह भी सामने आई कि इनमें से बहुत से लोग भाजपा का समर्थन पाए हुए हैं, और इन्हें दिल्ली जाकर भारत सरकार से यह मांग करनी चाहिए। लेकिन इस राज्य में हिन्दू धर्म से जुड़ी हुई बहुत सी छोटी-बड़ी और बातें भी हो रही हैं। इन पर एक नजर, इनका खुलासा, और इस पर अपनी राय रखने के लिए ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार ने कैमरे से कुछ देर बात की है। पेश है यह वीडियो। हमारी कोशिश होगी कि हर रात 8 बजे ऐसे किसी जलते-सुलगते मुद्दे पर इस अखबार की राय इसी जगह आपके सामने रखें, इसका यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें, उसकी कोई फीस नहीं है।