Today's Video
साइकिलिंग के शौक में डूबे सुरेश दुआ से एक बातचीत
20-Mar-2023 3:36:06 pm
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 मार्च। साइकिलों पर रंगबिरंगे कपड़ों में हेलमेट लगाए दूर-दूर के शहरों तक जाते लोग दिखते हैं। कुछ हैरानी भी होती है कि ये कितनी दूर तक जाते हैं। ऐसे ही एक साइकिलिस्ट सुरेश दुआ अब तक पांच बार एक अंतरराष्ट्रीय पैमाने को पूरा कर चुके हैं जिसमें एक बरस के भीतर दो सौ किमी., तीन सौ किमी., चार सौ किमी., और छह सौ किमी. का साइकिल सफर पूरा करना होता है। उनकी कहानी, उन्हीं की जुबानी। बस बातचीत का सिलसिला छेडऩे के लिए मौजूद हैं ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


