Today's Video

साइबर क्राइम पर एक बड़े जानकार आईपीएस आर.के.विज से बातचीत
20-Mar-2023 3:32:45 pm

रायपुर, 20 मार्च। हिन्दुस्तान में लगातार तरह-तरह के साइबर क्राइम बढ़ते चल रहे हैं। लोगों के पास फोन पर कोई संदेश आता है, और एक क्लिक पर लोगों के बैंक खाते खाली हो जाते हैं। कई दूसरे किस्म के जुर्म कम्प्यूटर और मोबाइल फोन से, या किसी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से जुड़े रहते हैं जिन पर बनाई गई कोई वीडियो फिल्म या उस पर लिए गए फोटो ब्लैकमेलिंग के काम आते हैं। ऐसे बहुत से सवालों के जवाब पाने के लिए छत्तीसगढ़ के एक रिटायर्ड डीजी, आर.के.विज से बात की गई। वे देश के सबसे प्रमुख राष्ट्रीय अखबारों के संपादकीय पेज पर लेख लिखने वाले एक आईपीएस अफसर भी हैं। इंटरनेट, फोन, और दूसरे उपकरणों के माध्यम से होने वाले जुर्म के मुद्दे पर ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार की आर.के.विज से एक बातचीत।