Today's Picture

अगले बरस तू जल्दी आ...
07-Sep-2025 8:18 PM
अगले बरस तू जल्दी आ...

दस दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। चतुर्थी से शुरू हुआ गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी तक आ पहुंचा। इस मौके पर शनिवार से घरों और पंडालों में विराजित छोटी और मध्यम मूर्तियां विसर्जित की गई। ऐसी मान्यता है कि विसर्जन  से पहले प्रथम पूज्य के कान में मन्नत मांगे तो वह अवश्य पूरी होती है। मन्नत और मांगों से दूर नन्हीं बालिका, श्रीगणेश से कहते हुए अगले बरस तू जल्दी आ....। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ 


अन्य पोस्ट