Today's Picture
बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती कभी सीमांकन के कारण पानी का बहाव बहुत कम हो गया था। वहीं जगदलपुर से लगे गांव कुम्ड़ावण्ड के एनीकट में पानी की धाराएं देखते ही बनती है। लोग उसे देखने आते हैं और कुछ तो यहां मछली पकडऩे में लगे हैं। बस्तर में मानसून अभी भी सक्रिय नहीं है आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’
17-Jun-2025 10:35 PM
