Today's Picture

बाजार में पुतरी-पुतरा
19-Apr-2025 10:07 PM
बाजार में पुतरी-पुतरा

30 अप्रैल को प्रदेश में अक्षय तृतीया (अक्ति)मनेगी। इस दिन बिना मुहूर्त के विवाह समेत गृह प्रवेश, नए कारोबार की शुरूआत समेत सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ में इस दिन छोटे बच्चे गुड्डे-गुडिय़ों (पुतरी-पुतरा) की शादी कर यह पर्व मनाते हैं। इसके लिए बाजार में पुतरी पुतरा आ गए हैं। इस बार इनके आकार में कटौती के साथ कीमत में बढ़ोतरी हुई है। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट