Today's Picture

कुंभ में जाने के पहले ही....
12-Feb-2025 3:57 PM
कुंभ में जाने के पहले ही....

कुंभ के मेले में बिछुड़े भाई-बहनों की कहानियों पर तो बहुत फिल्में बनी हैं, लेकिन वैसी नौबत न आए इसलिए यह सावधानी बरती गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के राजकुमार ने कुंभ में जाने के पहले ही अपने बच्चे के सिर पर अपना नाम-नंबर लिख दिया था। जब ‘छत्तीसगढ़’ अखबार ने राजकुमार से पूछा, तो उनका कहना था कि बच्चा गुमा नहीं, लेकिन गुम जाता तो यह लिखा काम आ जाता। (अब लोग इस नंबर पर फोन न लगायें, इसलिए हम एक अंक धुंधला कर दे रहे हैं। )


अन्य पोस्ट