Today's Picture
आंवला नवमीं...
21-Nov-2023 4:03 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मंगलवार को आंवला नवमी व्रत मनाया जा रहा है। इसे कुष्माण्डा नवमी के नाम से भी जाना जाता है। महिलाएं इस दिन सूर्यउदय से पूर्व स्नान कर आंवला वृक्ष की पूजा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर माता लक्ष्मी और आवला वृक्ष की पूजा करती है और पेड़ की छांव मे बैठकर अंावला का प्रसाद और भोजन करती है।।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे