Today's Picture
दीपावली से पहले नेकी की दीवार
09-Nov-2023 6:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शहर के अनुपम गार्डन के समीप बने इस नेकी की दीवार को लेकर करीब 5 बरस से खबरें आईं कि यहां न तो शेड है न ही रखे गए सामान को भीगने से बचाने के लिए कोई व्यवस्था।
बहरहाल, दीपावली सामने ही है और यहां कपड़ों का ढेर लगा है। राजधानी में ठंड दस्तक दे रही है, जिस वक्त राजधानी का एक तबका करीबन नींद में ही रहता है; उस वक्त यानी आज गुरुवार सुबह 7 बजे नेकी की दीवार की एक तस्वीर। एक व्यक्ति कपड़े उठा उठा कर देख रहा है तो दूसरे कोने में दो व्यक्ति दो बैग समीप रखकर कपड़े देख रहे हैं, शायद वे कपड़ों को सेकेंड हैंड बाज़ार में बेच सकें, ताकि उनकी और उनके खरीददारों की भी दीपावली मन जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे