Today's Picture

अगले बरस तू जल्दी आ
28-Sep-2023 4:43 PM
अगले बरस तू जल्दी आ

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


दस दिनों तक घर, सोसायटी और मोहल्ले के साथ दिलों में पूजे जाने के बाद गणपति बप्पा विदा हो रहे। तिथि अनुसार आज अनंत चतुर्दशी है। महादेव घाट विसर्जन कुंड पर सुबह से ही विसर्जन के लिए छोटी  प्रतिमाएँ लेकर लोगों का तांता लगा रहा। बड़ी प्रतिमाएं रात झांकी के साथ विसर्जन के लिए आएंगी। 


अन्य पोस्ट