Today's Picture
भाटागांव सेजबहार का पूरा इलाका जलमग्न
29-Jul-2023 11:32 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शुक्रवार रात हुई बारिश से भाटागांव सेजबहार का पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। यहां के रहवासियों को पास के प्राथमिक शाला में व्यवस्थित किया गया है । इलाके में एक रपटे की ऊंचाई बढ़ा दिए जाने से बैक वॉटर बस्ती में जा घुसा है। साथ छोटी नालियां और एक बड़े नाले की पानी भी बहकर बस्ती में भर गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे