Today's Picture
जलमग्न सडक़
02-Jun-2023 3:50 PM

तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर। यह जलमग्न सडक़ राजधानी की लाइफ लाइन जेल रोड की है। जेल मुख्यालय चौक पर भूमिगत पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से आज सुबह से पानी बह रहा है। यह पाइप लाइन देवेन्द्र नगर और फाफाडीह को जोड़ता है। दोपहर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक सुधार कार्य शुरू नहीं हो पाया था। पाइप लाइन किसी खुदाई से नहीं फूटी, बल्कि क्रैक होकर पानी सडक़ को चीरते हुए बह रहा है। यानि निर्माण के समय लापरवाही बरती गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे