Today's Picture
जहां पेड़ फूलों से लदे हुए थे...
12-May-2023 7:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इन तस्वीरों को खींचने वाले पत्रकार प्रफुल्ल ठाकुर ने इनके बारे में लिखा- जंगल जाने से पहले सरई के फूल मन में खिल चुके थे। हालांकि जंगल में वे पहले ही खिले हुए थे। मेरे जाने से पहले मेरा मन जंगल पहुंच चुका था और बहुत सारे सरई के फूल बीन चुका था, मैं वहां बाद में पहुंचा। मैं जब वहां पहुंचा तो मन सरई के फूलों से लदा हुआ था। जैसे सरई के पेड़ लदे हुए थे। मैं और मन अब एक ही जगह पर थे, जहां सरई के पेड़ थे और पेड़ फूलों से लदे हुए थे। मैंने फूलों को हाथ लगाया और मन खुशी से झूम उठा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे