Today's Picture
चींटी ने हाथी पलटा!
17-Feb-2023 6:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इन दिनों हिन्दुस्तान में सबसे मजबूत मानी जाने वाली एक गाड़ी, थार के साथ छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा अजीब हादसा हुआ। वहां पद्मनाभपुर कॉलोनी में थार को एक कोने से एक नैनो कार ने टक्कर मारी, तो थार पूरी तरह पलटकर छत के बल गिरी, और चारों चक्के आसमान की तरफ। देश की सबसे छोटी कार ने देश की सबसे मजबूत एक कार का यह हाल कर दिया! अपनी कॉलोनी में यह नजारा देखकर प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता कनक तिवारी ने इन तस्वीरों के साथ फेसबुक पर लिखा- मुझे किसी ने यही थार जीप खरीदने की सलाह दी थी, अब सोचता हूं कि वे नैनो खरीद लेने की सलाह देंगे!
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे