Today's Picture
फर्स्ट सेफ्टी सर्टिफाइड मल्टीस्पोर्ट हेलमेट
08-Jan-2023 9:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
किसी ने क्या खूब कहा है- नेसेसिटी इज द मदर ऑफ इन्वेंशन... टोरंटो की रहने वाली सिख महिला टीना सिंह के तीन पटकाधारी बच्चे बाइक (साइकिल) की सवारी करते हैं... उनकी सेफ्टी के लिए हर जगह की खाक छानने के बावजूद टीना सिंह को अपने बच्चों के लिए कोई उपयुक्त हेलमेट नहीं मिल सके... इसके बाद टीना सिंह ने करीब दो साल लगाकर खुद फर्स्ट सेफ्टी सर्टिफाइड मल्टीस्पोर्ट हेलमेट डिजाइन किए हैं... ये हेलमेट साइकिल के साथ-साथ इनलाइन स्केट्स, किक स्कूटर और स्केटबोर्डिंग करने वाले 5 साल के ऊपर के बच्चे इस्तेमाल कर सकते हैं... इस हेलमेट को इंटरनेशनल टेस्टिंग कंपनी एसजीएस से दिसंबर में पासिंग सर्टिफिकेट मिला है। (तस्वीरें और जानकारी पत्रकार खुशदीप सहगल ने फेसबुक पर पोस्ट की हैं।)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे