Today's Picture
अठखेलियां करते नजर आया तेंदुआ...
30-Nov-2022 12:36 PM
.jpeg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
डोंगरगढ़ के घने जंगल कौहापानी के एक रास्ते में सर्द मौसम में अठखेलियां करते एक तेन्दुआ नजर आया। तेज रफ्तार में माहिर यह हिंसक वन्य प्राणी जब सडक़ में सुस्ताते और चहल-कदमी करते देखा गया तो वह अवसर रोमांच के साथ डर पैदा करने वाला रहा। यह तस्वीर रेल्वे कर्मचारी अनूप कुमार नाईक वाइल्डलाईफ फोटोग्राफर की हैसियत से अपने दो साथी दानिश सिन्हा और सौमित्र आर्य के साथ मंगलवार को कौहापानी के जंगल से फोटोग्राफी करने के लिए गुजर रहे थे। उसी दौरान घने जंगल से निकला तेन्दुआ सडक़ में सर्द मौसम में सूर्य की तपिश पाने के लिए सडक़ में बैठा रहा। दानिश सिन्हा के मुताबिक करीब 50-55 मिनट सडक़ में मस्ती के अंदाज में बैठे तेन्दुआ की यह तस्वीर कैमरे में कैद किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे