Today's Picture
31 से गणेशोत्सव
27-Aug-2022 2:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
31 अगस्त से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। इस बार इसमें कुछ जनांदोलन समितियां भी गणेश स्थापना कर रही है। हसदेव बचाओ समिति ने प्रकृति प्रदत्त, खासकर वनोत्पाद से गणेश प्रतिमा का निर्माण कराया है।
इस मूर्ति में हर्रा, बेहरा, तेंदूपत्ता, चार चिरौंजी, बांस (कोमल) करंज-इमली बीज, कमलगट्टा का उपयोग किया गया है। भगवान का पंसदीदा लड्डू महुआ दाने से बना है। इस मूर्ति को आकार देने में 40 हजार रुपये का खर्च आया है। मूर्तिकार राहुल यादव ने बताया कि यह मूर्ति डंगनियां में स्थापित की जाएगी। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे