Today's Picture
हरेली तिहार
28-Jul-2022 6:01 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़ के पहले सालाना त्योहार हरेली के मौके पर गुरूवार को सीएम हाऊस एक गांव की तरह सजा संवरा था। सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार मां तुलसी और कृषि उपकरणों की पूजा कर गोमाता माता को खिचड़ी खिलाया। फिर भौंरा चलाया, गेड़ी चढ़े और परिवार, मंत्रियों के साथ रहचुली भी झुले। इस मौके पर सीएम ने गौ मूत्र खरीदी योजना भी शुरू की। इस दौरान महिला सुरक्षा, न्याय और अधिकार संपन्न बनाने की शपथ भी दिलाई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे