Today's Picture
अभिभावक ध्यान दें...!
03-Jul-2022 5:39 PM

तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर। राजधानी से गुजरने वाली जीई रोड के सबसे व्यस्ततम चौराहे शास्त्री चौक की यह तस्वीर है। सुबह नहीं बल्कि पूर्वान्ह को खींची गई है। ट्रैफिक की भीड़ और तेज रफ्तार के बीच ये स्केटर्स अपना करतब दिखा रहे हैं। इनका यह खेल उनके साथ कई लोगों के लिए जीवन के साथ खिलवाड़ बन सकता है। या तो ये गाडिय़ों से टकराएंगे या इनको बचाने के प्रयास में गाडिय़ां टकराएंगी। इनके अभिभावकों से आग्रह है कृपया ध्यान दें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे