Today's Picture

संसद में टांगों का जादू ...
24-Apr-2022 7:36 PM
संसद में टांगों का जादू ...

ब्रिटेन की संसद में इन दिनों एक बात को लेकर बड़ी दिलचस्प बहस चल रही है। सदन के भीतर प्रधानमंत्री के सामने बैठने वाली विपक्ष की उपनेता एक महिला है जिसके बारे में अभी ऐसा कहा जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री के गंभीर भाषणों के बीच उनका ध्यान भटकाने के लिए अपनी खुली हुई टांगों को इधर-उधर बदलती रहती है। पैरों को एक के ऊपर एक रखकर बैठना और फिर उन्हें सामने वाले का ध्यान भटकाने के लिए पलटना एक अमेरिकी फिल्म का बहुत ही चर्चित नजारा था। वर्ष 1992 में बनी अमेरिकी फिल्म ‘बेसिक इंस्टिंक्ट’ में अभिनेत्री शैरोन स्टोन को इस तरह से फिल्माया गया था, और यह सीन दुनिया में सबसे अधिक बार देखे जाने वाले फिल्मी वीडियो में से एक बन गया था। अभी ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए इस तरह का आरोप वहां की विपक्षी सांसद एंजेला रेनर पर लगा है कि वे बोरिस जॉनसन के भाषण के बीच पैरों को इस तरह से पलटती हैं कि प्रधानमंत्री का ध्यान भटक जाए। एक सांसद ने यह भी कहा कि संसद भवन के टैरेस पर पीते हुए इस महिला सांसद ने खुद ही इस बात को मंजूर किया था। लेकिन सांसद के प्रवक्ता ने इस बात को पूरी तरह गलत बताया है। ऊपर की तस्वीर में उस पुरानी अमेरिकी फिल्म का वह विख्यात दृश्य है, और नीचे की तस्वीर में ब्रिटिश संसद की विपक्ष की उपनेता।


अन्य पोस्ट