Today's Picture

नारों के बीच हकीकत....
11-Apr-2022 6:59 PM
नारों के बीच हकीकत....

सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के नारों को हकीकत में बदल रहे हैं ग्वालियर से आए जड़ी बुटी के ये कारोबारी। सात हजार रूपए में इन्होंने सोलर पैनल खरीदा था। इससे

वे हर दो दिन के अंतराल में अपने वैन की दो बैटरी कनेक्ट कर चार्ज करते हैं। एक बार की चार्जिंग में दोनों बैटरियां दो दिन चलती हैं। वैन ही उनकी दुकान और घर है।

सो लाइट, पंखा इसी से चलाते हैं। सोलर पैनल के उपयोग का डेमो खालसा स्कूल के पीछे कामधेनु प्रतिमा के पास देखा जा सकता है। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट