Today's Picture
खटमल सरीखा दिखने वाला कीड़ा जानलेवा बीमारी फैला सकता है !
26-Mar-2022 4:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मध्य एशिया के देशों में जाकर ब्रिटेन लौटी हुई एक महिला को एक बहुत ही दुर्लभ किस्म की बीमारी से ग्रस्त पाया गया है। इसे क्राईमीन कांगो हेमरेजिक फीवर कहा जाता है। इससे संक्रमित होने वाले लोगों की आंखों से लहू बहने लगता है, और 30 फीसदी तक लोगों की मौत हो जाती है। यह बीमारी एक कीड़े के काटने से होती है और इसे मध्य एशिया के कुछ देशों में खटमल जैसे कीड़ों और जानवरों के बदन पर लगे हुए कीड़ों से फैलने वाली बीमारी पाया गया है। राहत की बात यह है कि ब्रिटेन में 2012 के बाद से यह तीसरा ही मामला पकड़ में आया है। इस तरह की बीमारी के मरीजों की संख्या कम है, लेकिन इसमें मौतें अधिक हैं। अब यह खटमल सरीखा दिखने वाला कीड़ा ऐसी जानलेवा बीमारी फैला सकता है ! (डेली मेल )
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे