Today's Picture

मेडल पाने वाली पहली अफगान स्कीअर खिलाड़ी
13-Feb-2022 4:16 PM
मेडल पाने वाली पहली अफगान स्कीअर खिलाड़ी

2020 के साल में अफगानिस्तान की एक स्कीअर नाजिमा खैरजाद पहली बार मुल्क के बाहर निकली और पाकिस्तान आई। उसने वहां एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा लिया और वह अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग में मेडल पाने वाली पहली अफगान खिलाड़ी बनी।

इसके पहले किसी ने भी स्कीइंग मेडल हासिल नहीं किया था। अब 19 बरस की उम्र में वह फिर पाकिस्तान आई है, लेकिन इस बार घर बार को भी छोडक़र अकेले, क्योंकि अफगानिस्तान में रहते हुए किसी महिला खिलाड़ी का कोई भविष्य नहीं है। पिछली बार वह अपनी बहन और पिता के साथ आई थी, लेकिन इस बार उसे अकेले आना पड़ा और बर्फ पर खेले जाने वाले इस खेल के लिए वह कैसे तैयारी करेगी, कहां तक पहुंचेगी, उसकी उम्मीदें तो बहुत हैं, लेकिन उसका रास्ता आसान नहीं है। अब वह अलग-अलग देशों की मदद से अलग-अलग मुकाबलों तक पहुंचना चाहती है, लेकिन इन सबका एक ही मतलब है कि वह तालिबान के राज में कभी अपने मुल्क नहीं लौट पाएगी। न्यूयॉर्क पोस्ट ने उसकी तस्वीरों के साथ उसकी लंबी कहानी प्रकाशित की है।


अन्य पोस्ट